रांची मुख्यमंत्री पद को संभालते ही चंपई सोरेन राज्य की जनता को साधने में जुट गए हैं। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा देने की पहल की है जल्द ही बिजली उपभोक्ता को अब 100 यूनिट के बजाय 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी इस संबंध में ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।

साथ ही सभी वंचित टोलों में जल्द बिजली पहुंचाने को कहा है मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को झारखंड मंत्रालय में वित्तीय वर्ष 2023 24 के राजस्व प्राप्त और व्यय को लेकर मुख्य सचिव एल खियांग्ते एवं विकास आयुक्त अविनाश कुमार समेत विभिन्न विभागीय प्रमुख के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की ।
इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी करने को कहा है। उन्होंने विभिन्न विभागों के बजट के प्रावधान और वास्तविक प्राप्ति तथा खर्च की जानकारी विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओ को भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है।
सभी विभाग को कार्यों में तेजी लाने कई निर्देश दिया गया जनहित से जुड़े तमाम योजनाओं को समय पर पूरा करने स्वीकृत योजनाओं का कार्य जल शुरू करने और लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वित्तीय प्रावधान और बेहतर बनाने को कहा है उन्होंने कहा है कि चालू वृद्धि वर्ष की समाप्ति में अब दो महीने से कम समय बचा है सभी विभाग बजट की राशि के खर्चे में तेजी लाइन ताकि जो लक्ष्य निर्धारित है उसे पूरा कर सके मुख्यमंत्री के केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के उपलब्धियां की भी जानकारी ली।
वही मुख्यमंत्री की आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम को लेकर पिछले वर्ष 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन करने को कहा अधिकारियों ने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 59 लाख 28 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं जिनमें से 60% से ज्यादा का निष्पादन किया जा चुका है
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट..