
गिरिडीह(GIRIDIH) मुफस्सिल थाना के सामने गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले किसी को भी नहीं बक्शा गया और सभी का चालान काटा गया। इसकी अगुवाई खुद डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी कर रहे थे। मौके पर कइयों की जमकर क्लास भी ली गई। इस दौरान बिना हेलमेट पहने पुलिसकर्मी और कई सरकारी कर्मी को भी नहीं छोड़े गए।
बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले एक पुलिसकर्मी की भी मौके पर ही क्लास ली गई। बताया गया कि चार चक्का वाहन चालकों का सीट बेल्ट चेक किया गया और कागजातों की भी जांच की गई। वही दो चक्का वाहन चालकों से वाहन से संबंधित कागजात जांच किए गए।
वही हेलमेट को लेकर विशेष चौकसी बरती गई। इस क्रम में लोगों को ट्रैफिक रूल को लेकर जागरूक भी किया गया। डीटीओ ने बताया कि ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान जारी रहेगा उन्होंने कहा कि नाबालिक चालक वाहन चलाते पकड़े गए तो उनके अभिभावक पर कार्रवाई होगी।
मौके पर एमवीआई रंजीत कुमार मरांडी ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुफस्सिल थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी और काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे।
NEWS ANP के लिए गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट…