आसनसोल,(ASANSOL) पश्चिम बंगाल हावड़ा के डोमजूर मे 11 जून को हुई एक आभूषण दुकान मे डकैती मामले मे पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने मामले मे पहले ही तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी कर चुकी थी और मामले की गहराई से जाँच कर रही थी, उसी जाँच में पुलिस को यह खबर मिली की वह जिस डकैती में संदिघ्ध अपराधी की तलाश कर रही है, उस डकैती कांड का तार पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भी जुड़ा है, जिसके बाद पुलिस पहले तो आसनसोल पहुँची जहाँ से पुलिस को डकैती मामले मे कई तथ्य हाँथ लगे
पश्चिम बंगाल आसनसोल के मोहिशीला मे रहकर चाची ने डकैती की बनाई थी योजना…पिछले तीन महीने से दो युवक और एक बच्चे के साथ किराए के मकान मे डाल रखा था डेरा…
तथ्य जाँच में पुलिस को यह पता चला की आसनसोल मोहिशीला के चासा पट्टी मे स्थित एक किराए के मकान मे पिछले तीन महीने से किराए के मकान में रह रही बिहार समस्तीपुर की रहने वाली आशा देवी उर्फ़ चाची ने हावड़ा के डोमजूर स्थित आभूषण दुकान मे डकैती की योजना बनाई थी,
आसनसोल मे चाची के साथ दो युवक और एक बच्चा भी रह रहे थे, यह कहकर की वह पत्थर का कारोबार करते हैं, उनका लोडिंग और अनलोडिंग का काम है, बेहद साधारण और मासूम दिखने वाली “चाची” की चेहरे और उसके व्यवहार देख इलाके के रहने वाले हर एक शख्स धोखे मे रह रहे थे, यह सोंचकर की वह एक सीधी साधी पारिवारिक व सभ्य महिला है, पर जैसे ही इलाके मे चाची के नाम से मशहूर आशा देवी महतो को पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार किया इलाके के रहने वाले हर एक व्यक्ति हैरान रह गए, उनके पैरों तले मानो जमीन ही खिसक गई, आखिर सीधी साधी दिखने वाली महिला इस तरह की घटना को अंजाम कैसे दे सकती है,
हम बताते चलें की 10 जून को आसनसोल रानीगंज के एक आभूषण दुकान मे डकैती हुई थी ठीक उसके अगले दिन 11 जून को हावड़ा के डोमजूर मे स्थित एक आभूषण दुकान मे डकैती हुई दोनों घटनाए लगभग एक तरह से ही अंजाम दी गई, मानो दोनों घटना का स्क्रिप्ट लिखने वाला शख्स कोई एक ही हो… ऐसे मे पुलिस पश्चिम.बंगाल मे घघटित इन दोनों डकैती की कांड को एक ही एंगल से अनुसंधान व जाँच का प्रयास कर रही है, यह सोंचकर की कहीं इन दोनों डकैती की घटनाओ का स्क्रिप्ट लिखने वाला कोई एक ही राईटर एक तो नही है…
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..