पाकुड़(PAKUD) के गांधी चौक स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में ईद मिलन समारोह मनाकर सभी को ईद की शुभकामनाएं दी…आजसू के युवा नेता आफीफ अमसल ने बधाई देते हुए कहा कि ईद का त्योहार के बाद सभी कार्यकर्ता के साथ बैठक कर एक दूसरे को बधाई देने का काम किया गया ताकि कार्यकर्ताओं के बीच दोस्ती बनी रहे…
साथ ही आजसू जिला कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक कर रणनीति बनाई गई…इस दौरान आजसू के युवा नेता आफीफ अमसल मौजूद थे…
साथ ही प्रधान सचिव मिथिलेश ठाकुर, केंद्रीय समिति सदस्य अल्फ्रेड सोरेन सहित कार्यकर्ता शामिल थे…युवा नेता आफीफ अमसल ने कहा राजमहल लोकसभा क्षेत्र में आगामी एक जुन को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा किया…साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ कमेटी बनाने को लेकर जोर दिया गया…
और एनडीए की जीत को लेकर गठबंधन को हर संभव मदद करने की बात कही…साथ ही केंद्र की योजनाओं को चर-घर तक जानकारी देने की बात कही…उन्होंने कहा कि राजमहल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक किया गया है…कि किस तरह हमारे प्रत्यासी की जीत को सुनिश्चित किया जाय इसपर चर्चा किया गया है…
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
