
धनबाद (DHANBAD) अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही आस्था की बयार में हर कोई इस पुण्य कार्य में भागीदार बनना चाह रहे है।
भारत ही नही बल्कि पुरा विश्व रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पलके बिछाए बैठा है।वहीं रविवार को उत्तरायण फेज-2 वास्तु विहार गोविंदपुर मे अयोध्या राम मंदिर से आए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र को वितरित किया गया,वितरण का कार्य वास्तु विहार के वरिष्ठों की टीम द्वारा किया गया।
टीम ने घर- घर जाकर वास्तु विहार के लोगो को पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र दिया गया।निमंत्रण पत्र वितरण के दौरान लोगो ने आरती कर भगवान राम का स्वागत किया और अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने की खुशी जाहिर की।

पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरण करने वाले टीम में डॉक्टर अजय सिंह,डॉ रणविजय सिंह, हलिधर प्रसाद बरनवाल, सतनाम सिंह,एन के पाण्डे सहित अन्य लोग शामिल रहे।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…