पश्चिम बंगाल के ठाकुर नगर मे मथुआ समाज के लोगों ने पुरे भारत मे CAA लागु होने की ख़ुशी मना रहे हैं, सोमवार शाम 6 बजे CAA पुरे भारत मे किया गया लागु, लोकसभा व राजयसभा मे 2019 का 12 जनवरी को यह बिल पास हुआ था, लगभग पांच साल बाद यह क़ानून लागु हुआ,
हम बताते चलें की CAA को लेकर विरोधी दल के नेता लगातार भाजपा के खिलाफ आंदोलन करते नजर आ रहे थे, जो आंदोलन सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल मे देखा गया मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी अपने हर मंच से CAA को को लेकर केंद्र पर हमला बोलती नजर आती थी और यह भी कहती थी की CAA लागु होने के बाद भी उसका असर बंगाल मे नही दिखेगा
और वह उसका विकल्प निकाल लेंगी ऐसे मे लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागु हो गया है, जिसको लेकर पश्चिम बंगाल का एक वर्ग मातुआ समाज ख़ुशी मनाते दिख रहा है ढोल नागाड़े झाल बजाकर मातुआ समाज इस क़ानून का स्वागत कर रहे हैं
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
