बरवाअड्डा बाजार समिति के व्यवसायियों ने सचिव से लोस बंदी के नुकसान भारपाई के लिए किराया माफ़ करने की लगाई गुहार…


धनबाद(DHANBAD) धनबाद बाजार समिति बरवाअड्डा के व्यवसायियों ने सचिव को आवेदन देकर वहां की कई समस्याओं को दुर करने के लिए गुहार लगाई है। आवेदन में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बाजार समिति परिसर बिना पूर्व सूचना के लगभग पूरे 15 दिन के लिए प्रशासन द्वारा बंद रहा, जिससे कोई भी व्यापार तो संभव हो नहीं पाया, साथ ही व्यापारियों को विभिन्न प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ा, जिसकी पूरी भरपाई करना बहुत दुर्लभ है, परंतु किसी भी प्रकार के कारोबार नहीं होने की वजह से और समस्त मंडी बंद रहने की वजह से आपसे आग्रह है कि 15 दिन के लिए पूरे मंडी परिसर के सभी व्यापारियों का किराया माफ किया जाए।

इसके अलावा लोकसभा चुनाव में पूरे मंडी परिसर को वैकल्पिक मार्ग के अभाव में बंद कर दिया गया था,आपसे अनुरोध है कि अभिलंब एक नए वैकल्पिक मार्ग को चिह्नित करते हुए उसे बनाने का कष्ट करें। गत में भी बाजार समिति ऑफ़ चैंबर्स के द्वारा आपसे एक चैंबर कार्यालय की मांग की गई थी, जिससे चैंबर अपने कार्य को सुचारू रूप से चला सके, पर इस पर अभी तक आपके द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है,तो आपसे अनुरोध है कि अभिलंब चैंबर को एक कार्यालय के लिए जगह मुहिया कराई जाए। पूर्व में भी एक वाटर ए.टी.एम वेंडिंग मशीन लगवाने की अनुमति मांगी गई थी,

जिसके लिए सलोनी डिपो के पास वाले चापाकल को चिह्नित किया गया था, कृपया अभिलंब उस प्रोजेक्ट को अनुमति देते हुए वहां पर एक वाटर ए.टी.एम वेंडिंग मशीन लगाने की अनुमति दी जाए। वहीं दूसरी ओर मानसून किसी भी समय झारखंड में प्रवेश कर सकता है और अधिक वर्षा की स्थिति में अगर नाले जाम रहते हैं तो गोदाम में पानी भर सकता है और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पूर्व में आपके द्वारा बहुत ही सराहनीय जे.सी.बी द्वारा गंदगी एवं नालों की सफाई का युद्ध स्तर पर काम करवाया गया जो की बहुत ही काबिले तारीफ है।

इस बार भी आपसे अपेक्षा है कि मानसून के पूर्व बाजार समिति परिसर के सभी नाले एवं गंदगी को सुचारू रूप से साफ करवा कर व्यवस्थित की जाए। बाजार परिसर में लाइट की व्यवस्था बहुत जर्जर है, जिसकी वजह से चोरी एवं कोई भी विभिन्न प्रकार की बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए आपसे अनुरोध है पूरे बाजार परिसर के बाउंड्री और प्रत्येक खंड के अंदर लाइट की सुचारू व्यवस्था की जाए। भीषण गर्मी को देखते हुए जितने भी पुराने चापाकल है, उनको बदल के नए व्यवस्थित ढंग से चापाकल लगाया जाए या उनकी मरम्मत कराई जाए , ताकि किसी भी मजदूर या व्यापारियों को पानी की दिक्कत और किल्लत का सामना न करना पड़े।

बाजार में फैली गंदगी की ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि बाजार में गंदगी का अंबार है, जिसकी वजह से बीमारियों के साथ और भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार की सफाई व्यवस्था हेतु स्वीपर का प्रबंध किया जाए जो पूरे बाजार की सुचारू रूप से सफाई करें। अधिकतर दुकानों की जर्जर हालत है और उन्हें मरम्मत की जरूरत है। सभी दुकानों की विकट स्थितियों का जायजा लेते हुए दुकानों की उचित मरम्मत करवाने का प्रबंध करें। बाजार में जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। जिसका मुख्य कारण गाड़ियों का जहां-तहां पार्किंग करना एवं ऊपर में आलू गाड़ियों द्वारा अतिक्रमण करके आलू प्याज को रोड पर बाहर तक उतार कर रखते हैं। सभी टेंपो , 407 , पिकअप इत्यादि की पार्किंग फल पट्टी में किया जाए और सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि बाजार में जाम की स्थिति न हो और सभी का व्यापार सुचारू रूप से चलता रहे

NEWS ANP के लिए धनबाद से कुवंर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *