यूपी(U.P.): बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। आकाश उनके भतीजे है। राजधानी लखनऊ में रविवार को आयोजित पार्टी की मीटिंग में यह बड़ा ऐलान किया गया।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मीटिंग में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया था। बसपा नेता उदयवीर सिंह ने मीडिया में इस बात का खुलासा किया।
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई की है। साल 2017 में आकाश की राजनीति में एंट्री हुई थी।
सहारनपुर रैली में पहली बार मायावती के साथ आकाश मंच पर दिखाई दिये थे। तब मायावती ने आकाश आनंद को राजनीति में लाने का ऐलान किया था। इससे पहले आकाश पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर थे। बसपा अपने खोये हुये जनाधार को पाने की खातिर एक बार फिर से रेस हो गई है। पार्टी में बड़ा बदलाव संभव है।
पार्टी से जुड़े कुछ वरिष्ठ नेता का कहना है कि आकाश आनंद ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी और उनको जिम्मेदारी देने की सिफारिश कर सकते हैं। आने वाले लोकसभा के चुनाव मे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका दिये जाने के संकेत है।
News ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट..