लायंस क्लब बाघमारा के द्वारा स्तनपान जागरूकता शिविर का आयोजन…


बाघमारा (BAGHMARA)आज दिनांक 07/08/2024 को राज नर्सिंग होम बाघमारा में आयोजित
शिविर का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष लायन डॉ मुकेश कुमार राय, डॉ जगदीश प्रसाद , डायटिशियन लायन मधुमाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया।


शिविर को सम्बोधित करते हुए डॉ जगदीश प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह में विश्व स्तनपान दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना होता है साथ ही कामकाजी महिलाओं को उनके स्तनपान संबंधी अधिकार के प्रति जागरूकता प्रदान करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।


महिलाओं को सम्बोधित करते हुए संस्कार ज्ञानपीठ के निदेशक ( प्रबंधन) लायन नीरजा राय ने कहा की स्तनपान कराने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधाएं नहीं होती है। बल्की बच्चे के जन्म के तुरंत बाद एक घंटा के भीतर ही शुरू कर देना चाहिए। स्तन में दूध पैदा होना एक नैसर्गिक प्रक्रिया है जब तक बच्चा दूध पीता है तब तक स्तन में दूध पैदा होता है एवं बच्चे के दूध पीना छोड़ने के पश्चात कुछ समय बाद अपने आप ही स्तन से दूध बनना बंद हो जाता है। शिशु के लिए स्तनपान संरक्षण और संवर्धन का काम करता है। रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति नए जन्मे हुए बच्चे में नहीं होती है।

यह शक्ति माँ के दूध से शिशु को हासिल होती है। माँ के दूध में रोगाणु नाशक तत्त्व होते हैं। माँ का दूध जिन बच्चों को बचपन में पर्याप्त रूप से पीने को नहीं मिलता, उनमें बचपन में शुरू होने वाली मधुमेह की बीमारी अधिक होती है। बुद्धि का विकास उन बच्चों में दूध पीने वाले बच्चों की अपेक्षाकृत कम होता है। इसलिए माँ का दूध छह-आठ महीने तक बच्चे के लिए श्रेष्ठ ही नहीं, जीवन रक्षक भी होता है।


डायटिशियन लायन मधुमाला ने कहा की स्तनपान शिशु के जन्म के पश्चात एक स्वभाविकक क्रिया है। भारत में अपने शिशुओं का स्तनपान सभी माताऐं कराती हैं, परन्तु पहली बार माँ बनने वाली माताओं को शुरू में स्तनपान कराने हेतु सहायता की आवश्यकता होती है। स्तनपान के बारे में सही ज्ञान के अभाव में जानकारी न होने के कारण बच्चों में कुपोषण का रोग एवं संक्रमण हो जाते हैं।


उन्होंने उपस्थित माताओं की सलाह दी कि अपने भोजन में पौष्टिक आहार लें । साथ हीं साथ अपने डायट में हरी सब्जी, शहद, गुड़ ,साग, फल, दूध, छैना ,ड्राई फ्रूट्स, अंडा मछली अवश्य लें। उपस्थित माताओं को फल एवम मिठाई उपहार स्वरूप भेंट की गई। पूर्व अध्यक्ष प्रबीर राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले डॉ जगदीश प्रसाद, लायन मधुबाला के साथ ही साथ उपस्थित माताओं एवं मातृ शक्ति एवं अपने लायन साथियों के प्रति आभार प्रकट किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राज नर्सिंग होम के प्रबंधक धर्मवीर प्रसाद के प्रति आत्मीय आभार प्रकट किया।


इस कर्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस क्लब बाघमारा के उपाध्यक्ष प्रथम हिमांशु जमुआर,उपाध्यक्ष द्वितीय किशुन लाल महतो, लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के अध्यक्ष ,सचिव ,कोषाध्यक्ष क्रमशः लक्ष्म रवानी,बबलू मिश्र, डा ए के मिश्रा, रानी सिंह, रिंकू सरकार, सच्चू प्रसाद, मलती देवी,गुड़िया देवी, खुशबू खातून,शिवानी देवी,शिला देवी सहित दर्जनों बच्चा जच्चा जागरूकता शिविर में उपस्थित रहे। कर्यक्रम को सफल बनाने में राज नर्सिंग होम के सभी सहकर्मी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *