हरियाणा(HARYANA): में पांच साल पुराना भाजपा जजपा गठबंधन टूट गया है। मंगलवार को दिन चढ़ते ही प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां शुरू हुईं जो दोपहर होते होते एक सियासी भूचाल में बदल गई। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मनोहर लाल ने पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया।
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधायक दल की बैठक बुलाई हथी.जहां सीएम खट्टर ने बीजेपी विधायकों के साथ ही निर्दलीय विधायकों को भी बैठक में आने के लिए कहा . दिल्ली से अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ पर्यवेक्षक बनाकर विधायक दल की बैठक के लिए चंडीगढ़ भेजे गए . वहीं, दिल्ली में मौजूद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी जेजेपी विधायकों की बैठक बुला ली.
लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर रार इतनी बढ़ी कि अब दोनों सहयोगी दलों के अपनी-अपनी राह चलना करीब-करीब तय कर लिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत विफल रहने के बाद जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला आज यानि 12 मार्च की शाम को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. गठबंधन के भविष्य को लेकर इस मुलाकात को अहम माना जा रहा था लेकिन अब चीजें जिस तरह तेजी से बदल रहा है, गठबंधन टूटने का ऐलान महज औपचारिकता माना जा रहा है.
NEWS ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट…..