धनबाद(DHANBAD)JSSC CGL:-की परीक्षा रद्द कर दी गई है. पेपर की खबरों के बाद 28 जनवरी को पहले और दूसरी पानी की परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 28 जनवरी को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता की तृतीय पाली की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद पहले उसे पाली को कैंसिल की गई थी इसके बाद अब दोनों पालियों की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है.
वही उम्मीदवार अब 4 फरवरी के परीक्षा को लेकर अपडेट पूछ रहे हैं जिसे लेकर जेएसएससी ने 4 फरवरी के परीक्षा भी कैंसिल कर दी है वहीं परीक्षा की नई तारीख जल्द ही जारी की जाएगी…आपको बता दे की 28 जनवरी रविवार की देर रात आयोग ने परीक्षा कैंसिल करने की अधिसूचना जारी की थी परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही जारी की जाएगी.
इससे पहले पेपर लीक की शिकायत के बाद अभ्यर्थियों ने रांची समेत कई जिलों में हंगामा और प्रदर्शन किया था अभी अभ्यार्थियों ने बताया था कि प्रशासन से सवाल पूछा कि पेपर लीक क्यों हुआ उन्होंने बताया कि सामान्य ज्ञान सामान्य अध्ययन के पेपर लिक हुए हैं ऐसा कहा जा रहा है की परीक्षा के 3 घंटे ही पेपर लीक हो गया था कागज पर लगभग 70 प्रश्न व उनके उत्तर लिखे था।
आपको बता दे कि अभी उर्दू का कहना था कि पेपर तीन कल 150 प्रश्नों को पूछा गया था जिसमें झारखंड से 40 गणित से 20 रीजनिंग से 20 जीके /जीएस से 30 विज्ञान से 20 और कंप्यूटर से 20 प्रश्न पूछे गए जो सामान्य ज्ञान का पेपर लीक हुआ उसमें सभी हिस्से को मिलाकर 50% से अधिक के प्रश्न और उसके जवाब पहले ही लीक हो गए थे।
NEWS ANP के लिए से अंजलि की रिपोर्ट….