बाघमारा (BAGHMARA) लायंस क्लब बाघमारा सेंटेंनियल, पुलिस जन सहयोग समिति, युवा रक्तवीर सेवा “नमस्ते भारत” तथा भामाशाह ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बाघमारा थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बाघमारा थाना प्रभारी श्री रंजीत प्रसाद ने किये। सर्वप्रथम पर्यावरण संरक्षण के लिए
विधायक प्रतिनिधि श्री शत्रुघन महतो तथा प्रखंड प्रमुख श्रीमती गीता देवी भी इस शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित थी। आयोजक मंडल ने दोनों को मोमेंटो प्रदान कर तथा शॉल ओढकर सम्मानित किया।इस शिविर में 34 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।सभी रक्तवीरों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो से स्वागत किया गया।
मौके पर लायंस क्लब बाघमारा सेंटेंनियल के अध्यक्ष लायन लक्ष्मण रवानी,लायन संतोष कुमार, लायन सुनील कुमार सिंह,लायन नागेंद्र साव,लायन बबलू मिश्रा,लायन दिलीप गुप्ता, लायन सुबोध गुप्ता थे।पुलिस जन सहयोग समिति कि ओर से सचिव विजय शर्मा , कोषाध्यक्ष चन्दन मिश्रा, उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव, सदस्य गौतम गोप,सोनू कुमार, प्रेम कुमार, तबरेज अंसारी, लगन देव यादव, इन्दल यादव, अनिता देवी, रुधा देवी थे।युवा रक्तवीर सेवा “न
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..