राँची(RANCHI) राँची लोकसभा क्षेत्र से विजयी रहे संजय सेठ के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन राजधानी राँची के नामकुम प्रखण्ड के टाटीसिलवे व अनगड़ा प्रखण्ड के गोंदली पोखर में किया गया क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सेठ का स्वागत ढोल नगाड़ा बाजा गाजा व माला पहनाकर किए ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद संजय सेठ ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता जुट जाएं । वर्तमान समय में ब्लॉक भ्रष्टाचार का केन्द्र बना है अंचलाधिकारी और अंचल निरीक्षक म्यूटेशन के लिए आम जनता से मनमानी वशूली कर रहे हैं , “सइंया भाई कोतवाली तो डर काहे का ” जे एम एम और कोंग्रेस का सरकार में न तो प्रधानमंत्री आवास बन रहा है न ही नाली बन रहा है न कोई विकास का कार्य हो रहा है
क्योंकि एक बालू से सोना बना रहा है दूसरा आलु से सोना बना रहा है साथ ही साथ उन्होंने बेदिया समाज को लोकसभा चुनाव में सहयोग करने पर धन्यवाद दिया । वहीं दुसरी ओर खिजरी पुर्व विधायक रामकुमार पहान ने कहा सबने मेहनत किया किन्तु चूक गए आगामी विधानसभा चुनाव में मिलकर तैयारी करेंगे और जीतेंगे । राँची से ए पी ए न्यूज के लिए अर्जून कुमार की रिपोर्ट
NEWS ANP के लिए रांची से अर्जुन की रिपोर्ट…
