सिंदरी (DHANBAD) सिन्दरी बाबू कुंवर सिंह समिति में भावी सांसद ढुल्लू महतो को धनबाद का नेतृत्व सांसद बनने का आश्वासन दिया कांति सिंह महासचिव बाबू कुंवर सिंह समिति ने, ढुलु महतो को मिठाई खिलाकर उन्हें स्वागत किया इस अवसर पर बीजेपी के दिनेश सिंह, शैलेश सिह, विजय सिंह, शशि सिंह, पतंजलि के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह,राज बिहारी,सुमन चौधरी सिंह, महिला जिला अध्यक्ष अनिमा सिंह,वीएस इम्प्लाइज के रामचन्द्र प्रसाद, सुनील सिन्हा,पी.साहू और शहर के गणमान्य लोगों के साथ आम जनता की भी काफी भीड़ रही।, सभी ने नारे लगाए हमारा नेता कैसा हो, ढुल्लू महतो के जैसा हो।

उक्त कार्यक्रम के बाद ढुलु महतो शहरपुरा स्थित चित्र गुप्त मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने माथा टेका, उसके बाद उन्होंने शहरपुरा बाजार पहुंचे जहां चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू के नेतृत्व में शहरपुरा बाजार के दुकानदारों ने बुके देकर केक खिलाकर उनका स्वागत किया। उपस्थित लोगों में दीपक कुमार दीपू, बबली सरदार, दिलीप रिटोलिया, पवन शर्मा, राकेश सोनी,भरत गोशाई,बुधन राम,बासकी सिंह के अलावा अनेकों लोग उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…
