
जयपुर. बीजेपी ने राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट के विस्तार में श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाकर बड़ा दांव खेला है. श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर अभी तक विधानसभा चुनाव नहीं हो पाए हैं. वहां मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गुरमित सिंह कुन्नर का निधन हो जाने के कारण मतदान टाल दिया गया था.
सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.कांग्रेस ने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. लेकिन बीजेपी ने चुनाव से पहले ही टीटी को मंत्री बनाकर वहां अपनी जीत पुख्ता करने का प्रयास किया है. सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
वे पार्टी के पास सिख समुदाय का बड़ा चेहरा हैं. श्रीकरणपुर में आगामी पांच जनवरी को मतदान होना है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने इस बार 115 सीटें जीती हैं.
जानकारों के अनुसार सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को आज शपथ ग्रहण से फोन कर इसकी सूचना दी गई. इस पर टीटी क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार छोड़कर जयपुर दौड़े. यहां आते ही उन्हें मंत्री बना दिया गया. सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. सुरेन्द्रपाल टीटी पूर्व में बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…