धनबाद (DHANBAD)आगामी 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली का रांची में आयोजन होगा जिसमे सीएम आवास का घेराव भी भाजयुमो के लाखों कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा ये बातें धनबाद विधायक राज सिन्हा ने धनबाद में प्रेस वार्ता कर कही।
विधायक राज सिन्हा ने सूबे की हेमन्त सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अबुआ आवास,पेट्रोल सब्सिडी,मइयां सम्मान योजना सब फेल हो गयें।पारा शिक्षक,आँगनबाड़ी सेविका सहायिका, GNM ANM ,कम्प्यूटर ऑपरेटर सभी को सरकार ने छलने का काम किया है।
आगामी 23 तारीख को धनबाद से दस हजार से ज्यादा युवा रांची कूच करेंगे और सीएम आवास का घेराव करेंगे और पूछेंगे क्या हुआ तेरा वादा बोलों न हेमन्त दादा।
उन्होंने विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया और कहा आदिवासी महिला दारोगा की हत्या,शाहिद अंसारी जैसा दुर्दांत अपराधी के द्वारा आदिवासी हवलदार की हत्या यह बता रहा है कि किस तरह से आदिवासियों की हितैसी कहलाने वाली सरकार आदिवासियों ओ खत्म करने में जुटी है।सीमावर्ती जिलों में तेजी से डेमोग्राफी चेंज हो रही है।
JMM के कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा का हनन हो रहा है।खुद चंपई सोरेन अपमानित महसूस करने के बाद बगावत पर उतर आएं।अगर वो भाजपा में आएंगे तो उनका स्वागत है। वहीं एक सवाल के जवाब में धनबाद बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने बताया कि जो कार्यकर्ता इस वक्त पार्टी विरोधी कार्य कर रहें है और सोशल मीडिया पर पार्टी खिलाफ लिख रहें है उनके खिलाफ पार्टी नेतृत्व संज्ञान लेगी…अनुशासन भंग करने को लेकर उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत बड़े नेताओं को अवगत करा दिया है…विस चुनाव से पहले सभी गतिरोध दूर कर लिया जाएगा.. रहीं बात जिला और मंडल में पदाधिकारियों की नियुक्ति की तो हमारे यहां पद सीमित है..कांग्रेस की तरह कोई असीमित पद नहीं है…फिर भी कोशिश होती है कि सभी को जगह मिले…पदाधिकारियों की नियुक्ति पार्टी नेतृत्व करती है….
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट