
कुछ गईल कुछ जाला कुछ जाये वाला बा,तोहर जींदगी के फिलिम ओराये वाला बा, आदि निर्गुण भजन के साथ कराया…
झरिया(JHARIA)कुछ गईल कुछ जाला कुछ जाये वाला बा, तोहर जींदगी के फिलिम ओराये वाला बा,सोच के देख ले रे बंदे ना तेरा बा ना मेरा बा। आदि भजनों के माध्यम से लोगों को खूब झूमाया आमंत्रित कलाकारों ने। मौका था झरिया विधान सभा अंतर्गत झरिया कतरास मोड़ स्थित भाजपा नेता रमेश पांडेय द्वारा अपने कार्यालय कतरास मोड़ स्थित अपने दादा जी स्व डॉक्टर जनार्दन पांडेय की 5 वीं पुण्य तिथि की जहां बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस मैके पर सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मे स्व जनार्दन पांडेय जी की आत्मा की शांति के लिए पुरे विधिविधान से पूजा पाठ किया गया तत्पश्चात अंखड हरि कीर्तन की आयोजन किया गया। जो 14 फरवरी बुधवार के सुबह से शुरू की गई और 15 तारीख गुरुवार को सुबह में हमन जाप के साथ समापन किया गया।
इसके उपरांत भंडारे की आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर पूजा की प्रसाद के साथ-साथ भंडारे में बने भोजन की आनंद लिया। इस मौके पर दुर दराज से आंमत्रित कलाकारों ने पुन्य तिथि के मौके पर पहुच कर अपनी कोकिल स्वरों से भक्ति भाव भजनों व निर्गुण के माध्यम से मौजूद लोगों की दिल जीत लिया। कलाकारों की भक्ति भाव भजन की ध्वनि सूनकर क्षेत्र में रह रहे लोगों के साथ साथ राहगीरों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर भजन गंगा में जमकर डुबकी लगाई।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट….