आसनसोल(ASANSOL)आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के लालगंज इलाके मे शनिवार को बकरी चोरी के आरोप मे आसनसोल रेल पार मोसदी मोहल्ला के रहने वाले मोहमद आमिर और मुस्लिम हक नाम के दो युवकों की लात घुसों से की गई बेरहमी से पिटाई मामले मे भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुखर्जी ने मोर्चा खोल दिया है,
उन्होने पश्चिम बंगाल की क़ानून वेवस्था के ऊपर कई सवाल खड़े करते हुए यह कहा है की कोलकाता के अर्जिकर अस्पताल मे सिविक वोलेंटियर व उसके साथ कुछ लोगों ने एक महिला चिकित्सक के साथ मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया, वहीं हिल्ली मे एक सिक्षिका को निर्वस्त्र करने की घटना सामने आई,
जिसके बाद बर्धमान के भतार मे एक महिला चिकित्सक को एक सिविक वोलेंटियर द्वारा आर्जीकर अस्पताल की तरह घटना को अंजाम देने की बात कही गई, अब आसनसोल मे दो लोगों को बकरी चोरी के आरोप मे जमीन पर पटक कर लात घुसों से बेरहमी के साथ पीटा गया, लोग घटना को खड़े होकर देख रहे हैं, घटना का विडिओ बना रहे हैं,,
ऐसी घटना तब घटती है, जब लोगों को क़ानून से डर नही लगता, लोगों को क़ानून के ऊपर से बिस्वास उठ जाता है, तभी लोगों को इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिये मनोबल बढ़ता है और लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे देते हैं, उन्होंने कहा यहाँ की पुलिस चप्पल चाटने वाली पुलिस बनकर रह गई है, वह सत्ताधारी नेताओं की गुलामी करके अपना उचित कार्य भूल गई है, उन्होने पुलिस से यह मांग की के वह अविलम्ब इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों के साथ-साथ मौके पर खड़े लोगों व विडिओ बना रहे लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, यही नही उन्होने यह भी कहा की अगर उन्होने चोरी ही की थी तो लोग उनको पकड़ कर पुलिस को दे देते उनको क़ानून को अपने हाँथ मे लेने की क्या जरुरत थी क्यों उन्होने क़ानून को अपने हाँथ मे लिया उनको यह अधिकार किसने दिया,
इसके अलावा मामले को लेकर दोनों घायलों के परिजनों को लेकर जहांगिरी मोहल्ला पुलिस फाड़ी का घेराव कर रहे मीम नेताओं को लेकर कहा की यह लोग नेतागिरी के नाम पर नाटक कर रहे हैं, वह लोग जो इस घटना को केंद्र कर रेल पार मे पुलिस की गाड़ी से किसी असलम नाम के व्यक्ति को उतार कर उसको जिंदा जला देने की जो बात कर आसनसोल का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं,
उस घटना को क्या वह प्रमाण कर सकते हैं की उस तरह की घटना कब हुई थी, उन्होंने घटना को लेकर गलत ब्यान बाजी करने वाले लोगों के साथ -साथ घटना को अंजाम देने वाले व उस घटना को देखने और उसका विडिओ बनाने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अविलम्ब मांग भी की है
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..