झरिया(DHANBAD) मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह ने घनुवाडीह ओपी क्षेत्र के मोहरीबांध स्थित घटना स्थल पर जाकर वहां रह रहे पीड़ित परिवार वालो से मिली और उनका मर्म जाना। सिंह ने उन्हे आश्वस्त करते हुए कहा कि वो उनकी हर संभव मदद करने को तैयार है और वो उनके हक की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है और जब भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी वह उन्हें अपने पास पाएंगे।
वही सिंह ने कहा कि मजदूरों पर दबंगई दिखाने वाले कुछ अपराधी पकड़े गए हैं और कुछ पकडाने बाकी है जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जाएंगे। आप लोगों का विस्थापन की समस्याओं को लेकर जल्द ही प्रबंधन से वार्ता कर आप सभी को सुरक्षित स्थानों पर बसाने का प्रयास रहेगा ।
NEWS ANP के लिए झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट…
