(बिहार, पटना) शनिवार को BJP ने एक पत्र लिखकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (बिहार, पटना) जिला निर्वाचन अधिकारी को लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के खिलाफ शिकायत की है।
शनिवार को BJP ने एक पत्र लिखकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (बिहार, पटना) जिला निर्वाचन अधिकारी को लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के खिलाफ शिकायत की है।
BJP ने शिकायत में कहा है कि सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के दिन शनिवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन वाला पट्टा / गमछा गले में लपेट कर अपनी पार्टी RJD के चुनाव चिन्ह लालटेन छाप को प्रदर्शित करते हुए मतदान केन्द्र के अंदर मतदान (VOTE) करने के लिए गए।
वे मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर RJD के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे, इसके वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है। यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के प्रावधानों से प्रतिबंधित है एवं दण्डनीय अपराध है। इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
NEWS ANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट…
