पाकुड़(PAKUD) आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में देशवासी पूरी तरह से सुरक्षित है यदि इन 10 वर्षों के कार्यकाल को देखा जाए तो पूरे देश में एक भी आतंकी घटना नहीं घटी लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहे पहले जहां श्रीनगर की लाल चौक पर तिरंगा फहराना मुश्किल था वहीं आज जश्न मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीब किसान आदिवासी पिछड़े के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की और इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि जहां भी डबल इंजन की सरकार है वहां विकास तीव्र गति से हुआ है लेकिन वैसे प्रदेश जहां भाजपा की सरकार नहीं है वहां की स्थिति यदि देखा जाए तो वहां अपराधियों का मनोबल बढ़ा है सरकारी योजना का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच रही है बिजली और पानी लोगों को उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति को बिजनेस नहीं मानती बल्कि राजनीति को सेवा भावना के साथ करती है।
वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से करने की बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस सपा बसपा की सरकार के कार्यकालों को देखेंगे तो यह पता चलता है कि उनके कार्यकाल में लोग कभी सुरक्षित नहीं रहे रात तो छोड़ दीजिए शाम में भी लोगों का अपहरण हो जाता था आज यदि आप चल जाए तो वहां का विकास देखकर कि यह पता लगा सकते हैं कि लोग भाजपा की सरकार में कितना सुरक्षित है वही होने उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव जनता लड़ रही है और जनता एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनाएंगे।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
