सिंदरी (Sindri) सिंदरी : 27 जुलाई को BIT सिंदरी में बी टेक पाठ्यक्रम के पांचवां दिन छात्रों का नामांकन हुआ, जिनमें विद्युत अभियांत्रिकी, उत्पादन औद्योगिक, अभियांत्रिकी, शिविल एवं माइनिंग और अन्य शाखाओं में शामिल है, वहीं बताया गया कि नामांकन का कार्यक्रम सुबह साढ़े 9 बजे शुरू की गई है और शाम 7 बजे तक चलती है, आज नामांकन का पांचवां दिन है और नामांकन 30 जुलाई 2024 तक चलेगी। वहीं इस प्रक्रिया की देखरेख निदेशक डॉक्टर पंकज राय और निम्नलिखित संकाय सदस्यों द्वारा की गई,
जिसमें डॉक्टर DK तांती, प्रभारी अधिकारी डॉक्टर D महतो, डॉक्टर JN महतो, डॉक्टर RK वर्मा, डॉक्टर प्रशांत कुमार सिंह, और प्रोफेसर प्रवीण कुमार एवं अन्य अधिकारी में डॉक्टर मनोज मिश्रा, डॉक्टर राजेंद्र मुर्मू, डॉक्टर राहुल कुमार, डॉक्टर राजेश नारायण देव, डॉक्टर सुमित कुमार, डॉक्टर दिनेश कुमार, डॉक्टर अभिषेक आनंद हेम्ब्रम, प्रोफेसर मनीष कुमार और कर्मचारियों में इस प्रक्रिया का संचालन अभिषेक कुमार, सनी भूषण, सनी कुमार, मुकेश कुमार सिंह, सुमित सौरभ, PK मिश्रा और बिनेश्वर प्रसाद के पर्यवेक्षण में किया गया।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से सिंधु कुमार की रिपोर्ट