झरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, गोली चलाने वाले तीनों अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े..

झरिया (JHARIYA ) बुधवार को झरिया थाना परिसर में सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि झरिया के गोलीकांड में घायल के चाचा अजय रवानी के शिकायत पर कांड की गंभीरता को देखते हुये वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान एवं छापेमारी दल (SIT) का गठन कर मामले की अनुसंधान शुरू की गई ।

जिसमें पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने तीन नामजद अपराधियों को धर दबोचा । साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल- गोली व मोबाइल बरामद कर लिया । विगत 8 जून दिन सोमवार की रात लगभग 9 बजे चौथाई कुल्ही झरिया में तेज गति से कार चलाने से मना करने को लेकर हुये विवाद में चैथाई कुल्ही झरिया के अमन रवानी उर्फ गप्पी पिता विमल कुमार रवानी को अपराधियों ने सिर में सटाकर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था ।

इस घटना में घायल अमन रवानी उर्फ गप्पी के चाचा अजय कुमार रवानी चौथाई कुल्ही झरिया के बयान के आधार पर झरिया थाना कांड संख्या 169/24 दर्ज कर मामले की जांच तेजी से शुरू की गई । मामले में छापेमारी कर पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्त 01 सुमित कुमार मिश्रा पिता संतोष कुमार मिश्रा, 2 विवेक कुमार रवानी पिता स्व. सुरेश रवानी दोनों चौथाई कुल्ही झरिया निवासी व अनुज पासवान पिता दिलीप पासवान भागा 5 नम्बर झरिया निवासी को गिरफ्तार कर लिया । वहीं घटना में पर इस्तेमाल किया गया पिस्टल, गोली व मोबाइल को बरामद कर लिया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम,,,,,,01) सुमित कुमार मिश्रा उम्र लगभग 20 वर्ष, पिता संतोष कुमार मिश्रा सा० धर्मनगर चौथाई कुल्ही झरिया, 02 विवेक कुमार रवानी, उम्र लगभग 28 वर्ष पिता स्व० सुरेश रवानी सा० धर्मनगर चौथाई कुल्ही झरिया, 03 अनुज पासवान उम्र लगभग 20 वर्ष, पिता प्रेम सागर पासवान उर्फ दिलीप पासवान भागा 05 न० झरिया है

जप्त सामानों का विवरण,,,,,,01) घटना में पर्युक्त 7.65 mm पिस्टल-01, 02) पिस्टल का गोली -01, 03) मोबाइल -01 । छापेमारी दल में शामिल पुलिस,,,01. श्री भूपेंद्र कुमार राउत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी धनबाद02. राजेश प्रकाश सिन्हा पु०नि० सह थाना प्रभारी जोड़ापोखर थाना धनबाद03. शशि रंजन कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी झरिया थाना धनबाद04. पु०अ०नि० अजित कुमार ओ०पी० प्रभारी बोर्रागढ़ झरिया थाना05. पु०अ०नि० सूरज कुमार यादव झरिया थाना धनबाद06. पु०अ०नि० सौरभ कुमार झरिया थाना धनबाद07. पु०अ०नि० बिट्टू कुमार झरिया थाना धनबाद08. स०अ०नि० दुबराज उराँव झरिया थाना धनबाद एवं सशस्त्र बल झरिया थाना शामिल है ।

NEWS ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *