दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगर भाजपा की सत्ता में वापसी होती है तो मोदी सरकार के अगले कार्यकाल में देशभर में समान नागरिक संहिता लागू कर दी जायेगी। हितधारकों से व्यापक चर्चा के बाद UCC को लाया जायेगा।
मोदी सरकार का अगला कार्यकाल कई मायनों में अहम होगा, क्योंकि इसी दरम्यान एक देश-एक चुनाव को भी लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब देशभर में एक साथ चुनाव हो। अमित शाह ने कहा ‘समान नागरिक संहिता हम पर एक जिम्मेदारी है,
जिसे हमारे संविधान निर्माता हम पर, हमारी संसद पर और राज्य विधानसभाओं पर छोड़कर गये हैं। शाह ने कहा कि कानूनी विद्वानों जैसे केएम मुंशी, राजेंद्र बाबू, अंबेडकर जी ने कहा था कि एक धर्मनिरपेक्ष देश में धर्म के आधार पर कानून नहीं होने चाहिये। समान नागरिक संहिता होनी चाहिये।’ अमित शाह ने मीडिया से कहा कि ‘PM मोदी ने रामनाथ कोविंद समिति का गठन किया था। मैं भी उसका सदस्य था।
यह रिपोर्ट जमा कर दी गई है और अब समय भी आ गया है, जब देश में चुनाव एक साथ कराए जायें।’ उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में ही इसे लागू करने की कोशिश की जायेगी। एक साथ चुनाव कराने से चुनाव की लागत भी कम होगी। इन आम चुनावों में मतदाता भीषण गर्मी से परेशान हैं, वहीं इसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ा है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…
