धनबाद (DHANBAD)को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार अवैध अंग्रेजी शराब को लेकर कार्रवाई कर रही है। इसी बीच एक हफ्ते के अन्तराल मे अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई।
इस दौरान उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया की गुरूवार को तोपचांची से अवैध शराब पर बडी करवाई कर 135 लीटर शराब सहित जिसकी बजार मुल्य 65 हजार रूपए है।
गुरूवार को तोपचांची थाना अंतर्गत रांगाडीह में मंटू गोस्वामी उर्फ मोहित गोस्वामी के घर पर अवैध रूप से शराब डंपीग की सूचना के उपरान्त उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। विभिन्न ब्रांड के 15 पेटी और कोर्क बरामद की गई। वही उन्होने बताया की मौके से मंटू गोस्वामी फरार हो गया है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाऐगे।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
