बाघमारा (BAGHMARA)बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को ब्लॉक टू विभागीय माइंस से कुछ ही दूरी पर केसरगढ़ बस्ती के समीप जमुनिया नदी साइड में अवैध उत्खनन स्थलों व मुहानों की डोजरिंग व भराई की गई

इस संबंध में ब्लॉक टू क्षेत्र नोडल इंचार्ज राजीव रंजन ने बताया कि कोयला चोरी रोकने के लिए लागातार अवैध मुहानों को चिन्हित कर सीआईएसएफ व बाघमारा पुलिस की मौजूदगी में अवैध मुहानों की भराई व डोजरिंग किया जा रहा है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। मौके पर सीआईएसएफ एवं बाघमारा पुलिस मौजूद थी
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..