आसनसोल(ASANSOL)लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले भाजपा ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिस लिस्ट मे भाजपा ने अपने 195 प्रत्याशीयों के नाम की घोषणा की है जिसमे पश्चिम बंगाल के 20 उमीदवारों के नाम भी शामिल है इन 20 उमीदवारों मे आसनसोल लोकसभा सीट से प्रत्यासी बने भोजपुरिया सुपर स्टार पवन का नाम भी शामिल है, जब लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अपनी उमीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर अपनी उमीदवारों के नाम की घोषणा कर रही थी तब भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह अपने मोबाईल फोन पर भाजपा उमीदवारों की हो रही घोषणा का लाईव प्रसारण देख रहे थे.
जैसे ही पवन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अपना नाम पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से अनाउसमेंट होते हुए सुना वह ख़ुशी से झूम उठे, साथ मे उनके दोस्त और साथी मे ख़ुशी से झूम उठे, वहीं आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार भोजपुरिया जवान पवन सिंह को प्रत्यासी बनाए जाने को लेकर भाजपा की बंगाल इकाई मे ख़ुशी का लहर दौड़ गया है, सोसल मिडिया पर भोजपुरिया जवान को प्रत्यासी बनाए जाने की ख़ुशी लोग खुलकर जाहिर कर रहे हैं, साथ मे उन्हें बधाइयाँ भी दे रहे हैं, वहीं आसनसोल मे भाजपा कर्मी अपने भोजपुरिया सुपर स्टार के स्वागत मे जमकर आरतिशबाजी करते हुए मिठाइयाँ भी एक दूसरे को बाँट रहे हैं, साथ मे दीवाल लेखन भी शुरू हो गया है.
हम बताते चलें की आसनसोल झारखंड का सीमावर्ती इलाका है ऐसे मे इस इलाके मे हिंदी भाषा व भोजपुरी बोलने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या भी है, अगर हम बंगाली भाषा भाषियों की बात करें तो कई अनुष्ठानों मे उनको भी भोजपुरी गानों पर झूमते हुए देखा जाता है, जिससे यह साफ जाहिर होता है की पवन सिंह पहले से ही इस इलाके के लोगो के दिलों पर राज कर रहे हैं, ऐसे मे अब देखना यह है उनका जलवा चुनाव के समय किस कदर और किस हद तक सर चढ़कर बोल सकता है.
पवन सिंह ने टिकट मिलने की ख़ुशी मे अपने ट्विटर अकाउंट एक्स पर एक मैसेज छोड़ा है उन्होंने अपने मैसेज मे लिखा है मुझे लोकसभा क्षेत्र आसनसोल से उमीदवार बनाया गया है, जिसके लिए मै भारतीय जनता पार्टी के सभी राष्ट्रीय नेतृत्व को दिल से बधाई व महानुभवों को वंदन चंदन व अभिनन्दन करता हूँ, पवन सिंह को आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा टिकट मिलने से इस सीट पर अब स्टार वार शुरू होगा जो काफी दिलचस्प और रोमांच भरा होगा.
शत्रुघ्न सिन्हा पहले से ही तृणमूल के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं, शत्रुघ्न सिन्हा पवन सिंह से चाहे राजनीती हो या फिर लाइम लाईट की दुनिया कई ज्यादा अनुभव रखते हैं, शत्रुघ्न सिन्हा हिंदी फिल्मों मे अपने बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवाते हैं साथ मे अब भी देश की करोड़ों जनता के दिलों पर राज करते हैं, इसके अलावा अगर उनकी राजनीतीक अनुभव की हम बात करें तो वह भाजपा के टिकट से चार बार सांसद और दो बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.
ऐसे मे वह पाँचवी बार तृणमूल के टिकट से आसनसोल लोकसभा सीट से सांसद हैं, इस बार भी तृणमूल ने उनको आसनसोल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, यानि की कुलमिलाकर अगर कहा जाए तो आसनसोल लोकसभा सीट से इस बार स्टार वार देखने को मिलेगा वो भी दो भोजपुरिया जवानो के बिच एक तरह तृणमूल के टिकट से चुनावी मैदान मे शॉर्टगन बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा होंगे तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के टिकट पर भोजपुरिया पावर स्टार पवन सिंह होंगे ऐसे मे यह दोनों स्टार आसनसोल की जनता को अपने पाले मे कितना ले पाते हैं यह तो चुनाव का रिजल्ट बताएगा जिसपर पूरी देश की जनता की नजर रहेगी
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
