बाघमारा(BAGHMARA)अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के बर्ग में बर्गिकरण के विरुद्ध सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद का बाघमारा क्षेत्र में काफी असर देखा गया। सड़को पर बिरानी छाई रही। कोलियरियों से कोयले की ट्रांस्पोटिंग ठप रहा।सड़को पर एकाध गाड़ियां चलती दिखी।बंद समर्थक बाघमारा के बाघमारा बाजार, लुति पहाड़ी, हरिण चौक, समेत कई स्थानों पर महिला पुरुष सड़को पर उतर कर बंद को सफल बनाते दिखे।इस दौरान लुति पहाड़ी में सुरेश रजक,
अजय रजक, कृष्ण राम, राजेश राम, रविशंकर राम, संजय भुईया, छोटू रविदास, प्रकाश रजक, जुलूस राम भुईया वही बाघमारा बाजार में बंटी कुमार हरि, केसव पासवान, कैलास रविदास, मिंटू हरि, किसन मेहरा, इंद्र रविदास, राहुल रविदास, राजेश हरि, विजय हरि, तथा झामुमों के प्रखंड सचिव रंजीत महतो पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ बंद करते दिखे.
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..