दुगदा(DUGDHA)बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने दुग्दा मार्केट में बुधबार को प्रह्लाद चाय दुकान से लेकर प्रशांत वर्मा के घर तक पी सी सी पथ का शिलान्यास नारियल फोड़ कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया।इस अवसर पर विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को धरातल पर उतार कर महिलाओ को आर्थिक रूप से सावलम्बी बनाने के साथ साथ कुशल जीवन जीने का अधिकार दिया है।ये योजना महिलाओ के लिए बरदान सावित होगा।उन्होंने कहा कि कुरुम्बा और दुग्दा पश्चिमी पंचायत में करीब30 लाख रुपये की योजना धरातल पर उतर रही हैं।शीघ्र ही दुग्दा में तीन करोड़ की लागत से दुग्दा स्टेडियम का शिलान्यास होगा।इस अवसर पर कॉग्रेस पार्टी के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, संतन सिंह, संजीव सिन्हा, मंटु महथा, बिनोद कुमार सिंह, मुखिया रेणु देवी, विश्वनाथ दयाल राम, विजय यादव, विमलेश सिंह, समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
NEWSANP के लिये बोकारो से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट