
सिंदरी(SINDRI) गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के नेतृत्व में लगातार भाजपा का कार्यक्रम सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर हो रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत श्री सिंह ने लोगों को प्रेरित किया की भारतवर्ष में सबसे ज्यादा वोट भाजपा को सिंदरी क्षेत्र से दिलाना है और सिंदरी को सुंदरी बनाना है।
लक्की सिंह का अभिनन्दन करने के लिए राँगामाटी में RM4 कॉलोनी में बजरंगबली मंदिर प्रांगण में उनका स्वागत किया गया। अभिनन्दन समरोह के बाद लक्की सिंह के कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों नवयुवक एवं महिलाएं भाजपा में शामिल हुए और अपना साथ भाजपा को देने का वचन दिया। लक्की सिंह ने अपने भाषण में सभी के अपेक्षा पर हमेशा खड़ा उतरने का प्रयास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र की योजनाओं को प्राप्त करने में सहयोग करने की बात कही। उसके बाद सिंदरी में ब्याप्त बेरोजगारी से असंतुष्ट युवाओं को अपने अभिभाषण में स्पष्ट शब्दों में रोजगार मुहैया करवाने की बात कही। रोजगार सिंदरी में ही उपलब्ध होगा, जैसे टासरा ऑपन प्रॉजेक्ट, एसीसी, हर्ल में।
बस अपना समर्थन पूर्ण रूपेण देते हुए जुड़िये और अपने भविष्य को उज्जवल करें। श्री सिंह ने भाजपा को और भी मजबूत करने के लिए वोट दें तो केवल भाजपा को। श्री सिंह ने ये भी कहा कि विश्व की सबसे मजबूत पार्टी भाजपा है, उसे और भी मजबूत करें ताकि मैं भी मजबूत हो पाउँगा।कार्यक्रम के अंतर्गत मंच संचालन रवी शर्मा ने किया और अध्यक्षता कन्हैया सिंह ने किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा में जुड़नेवाले लोगों में अजय मरांडी, विकास हांसदा, जयदेव मरांडी, विक्की हेमब्रम, सुरेश राय, हसरत खान, जितेंद्र कुमार, सोनू ठाकुर, घनश्याम मुंडा, टिंकू कुमार, कृष्णा कुमार, शम्भू मुंडा आदि के अलावा कार्यक्रम को सफल करने में महेश चौधरी, जय प्रकास सिंह, राजू सिंह, रवी कुमार, उमेश सिंह, संजय सिंह, सागर हुसैन, विकास उपाध्याय, मनीष कुमार रॉय आदि लोग उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से भोला बाउरी की रिपोर्ट…