ऑल इंडिया माइंस सेफ्टी अवार्ड में BCCL का कतरास एरिया ने लहराया परचम..

धनबाद (DHANBAD) कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में माइंस सेफ्टी अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कतरास क्षेत्र के गजलीटांड-कतरास चैतूडीह कोलियरी को 2023 ऑल इंडिया माइंस सेफ्टी अवार्ड में तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

ऑल इंडिया माइंस सेफ्टी अवार्ड में देश भर के ओएनजीसी, कोल इंडिया, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू , इंडियन ऑयल , एनटीपीसी आदि कंपनियों ने भाग लिया था। समारोह में डीजीएमएस के महानिदेशक प्रभात कुमार एवं कोल इंडिया के चैयरमैन एमपी प्रसाद ने बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक जेएस महापात्रा, परियोजना पदाधिकारी मोहन मुरारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *