धनबाद बाघमारा कोयला के अवैध खनन और कोयला चोरी के खिलाफ बी सी सी एल प्रबंधन, बाघमारा थाना और सी आई एस एफ ने संयुक्त अभियान चलाकर करीब 20 टन कोयला जब्त किया।
साथ ही साथ अवैध कोयला खनन स्थलों को चिन्हित कर भरायी किया गया।
इस अभियान में बी सी सी एल ब्लॉक टू के नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन, बाघमारा थाना प्रभारी नीतीश अश्विन, सी आई एस एफ एसी राणा प्रताप सिंह सान्याल, इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने दल बल के साथ ब्लॉक टू परियोजना के बगल में केसरगढ़ बस्ती के समीप अवैध खनन स्थलों की भरायी तथा अवैध रूप से जमा किया गया कोयला को जब्त किया।जब्त कोयले को नदुखुरकी कोल डंप में जमा कर दिया।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट..