धनबाद(DHANBAD) बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव में नवनिर्वाचित हुए चास महाविद्यालय चास के शिक्षक डॉ डेविड मुर्मू ,सचिव पद पर एवं उपाध्यक्ष के पद पर प्रो. राम प्रवेश को ,महाविद्यालय के छात्र संघ के सचिव युगदेव महथा के नेतृत्व में जीत पर उन्हें माला पहनकर एवं केक कटवा कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

जिमसें महाविद्यालय के छात्र एवं शिक्षक शामिल हुए जिसमें छात्र अजय साव ,संजीव कुमार, राजवीर सिंह , प्रथम सोनी, आसिफ, प्रियांशु,जयराम महतो एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएन महतो एवं शिक्षक में उपेंद्र गुप्ता, पूनम कुजूर, जयवंती मेम, इत्यादि शामिल थे…
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..