नयी दिल्ली : पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी में मतभेद की खबरें आ रही थीं. ऐसे में ईशा और भरत दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अलग होने की खबरों पर मुहर लगा दी है.दिल्ली टाइम्स ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि ईशा और भरत ने संयक्त बयान जारी कर इस बारे में बताया है. इस बयान में कहा गया है,
आपसी सहमति से हमने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. हमारी जिंदगी के इस बदलाव में हमारे बच्चों के लिए क्या सही है, ये अहमियत रखता है. हम इसका सम्मान करेंगे अगर हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए.”दोनों के बीच मतभेद की खबरें काफी समय से आ रही थीं.
ऐसा इसलिए भी क्योंकि दोनों पब्लिकली एक साथ नजर नहीं आ रहे थे. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा था कि भरत अपनी वाइफ को धोखा दे रहे हैं. रेडिट पर एक यूजर ने ये भी दावा किया था कि भरत को न्यू ईयर के दौरान बेंगलुरु में एक पार्टी में देखा गया था. हालांकि, इन खबरों पर देओल फैमिली की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी.
2012 में ईशा ने की थी भरत से शादी
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 29 जून 2012 को शादी की थी. ये शादी इस्कॉन मंदिर में बेहद सादगी सी की गई थी. शादी के पांच साल बाद ये कपल बेटी राध्या के पैरेंट्स बने और 2019 में ईशा ने दूसरी बेटी मिराया को जन्म दिया था.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
