धनबाद(DHANBAD) देश के प्रधानमंत्री आज बच्चे – बच्चे की जुबां पर हैं। यह तो सभी जानते हैं, लेकिन बच्चों का उनके प्रति लगाव और उनका सम्मान करना भी बच्चे बखूबी जानते हैं. धनबाद के झरिया की रहनेवाली एक ऐसी ही बच्ची सानिया कलीम हैं। जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चित्र उकेरी है, जो अपने आप में अद्भुत है और यह अन्य पेंटिंग से बिल्कुल अलग भी है। क्योंकि इसे बनाने में कोई रंग का नही बल्कि धागे का इस्तेमाल किया गया है.
जिसमें सफ़ेद और काला धागे धागे का इस्तेमाल किया गया है. सानिया ने एक खास बातचीत में बताया कि पीएम की यह तस्वीर तैयार करने में करीब तीन माह लग गए. तीन माह की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है की सानिया ने पीएम की हूबहू तस्वीर उतार दी है. पड़ोस के लोग सानिया के इस हुनर की तारीफ करते नही थक रहे हैं.
सानिया की इस कलाकारी से हर कोई को प्रेरणा मिल रही है.बीबीएम कॉलेज बलियापुर से स्नातक कर रही सानिया ने बताया कि उसने दसवीं की पढ़ाई आई एस एल झरिया से की है और जब वह दसवीं कक्षा में थी, तभी से पोटरेट बनाने का शौक चढ़ा.इस क्षेत्र में कुछ नया करने की हमेशा से ही चाह रही. पेन्सिल स्केच, कलर पेंटिंग तो हर कोई करता है पर कुछ अलग करने की इसी चाह की वजह से आज धागे से चित्र बनाई और वह चित्रकारी भी इतना सुंदर बना की लोगों की खूब वाहवाही भी मिल रही है. सानिया ने बताया कि इस चित्र को उन्होंने सोशल मीडिया पर लेकर गयी है ताकि लोग इसे देखकर प्रेरित हो सकें.
NEWS ANP से ब्यूरो रिपोर्ट…
