पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ भर में हर्षोउल्लास के साथ बकरीद त्योहार मनाया जा रहा है…नगर के ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा का नमाज अदा किया…शहर में बकरीद को लेकर ख़ासा उत्साह देखा गया…
शहर के तांतीपाड़ा स्थित ईदगाह , मैदान ए खख्जा गरीब नवाज, बड़ी मस्जिद , हाटपारा मस्जिद , छोटी मस्जिद सहित ग्रामीण इलाको की मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी…नमाज के बाद लोगों ने एक दुसरे से गले मिलकर बधाई दी…सभी की खुशियों के लिए अल्लाह से दुआ मांगा गया….
ग्रामीण इलाकों में भी ईदगाह में ईद उल अजहा की नामज अदा किया गया…इस अवसर पर सुरक्षा की पुख्ता इंताजम किया गया था…दंडाधिकारी के साथ चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था…साथ ही अतिसेवेदन
शील जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम थे…
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट…
