पाकुड़(PAKUD)पाकुड़ पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने परिषदन भवन में प्रवेश वार्ता करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर राज्य सरकार पर जमकर बरसे.भाजपा का आरोप है कि बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से संथाल के कई जिलों में डेमोग्राफी बदल रही है.जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आदिवासियों की तेज गति से घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 1951 की जनगणना से लेकर 2011 की जनगणना के बीच आबादी का विश्लेषण करें तो भयावह तथ्य उजागर होते हैं. 1951में आदिवासियों की आबादी 44.69% थी जो 2011 में 16% घटकर 28.11% हो गई. जबकि मुस्लिम आबादी इस बीच 9.44%से बढ़कर 22.73% हो गई. शेष समुदाय की आबादी 43% से बढ़कर 49%ही हुई.. इससे साफ समझा जा सकता है कि संथाल परगना में डेमोग्राफी किस तरह बदल रही है, खासकर राजमहल लोकसभा.
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट .