आसनसोल, लोकसभा 2024 की चल रही चुनावी सरगर्मी के बिच पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहमद अजहरुद्दीन ने एक संवाददाता सम्मलेन कर पश्चिम बर्धमान मे अपनी पार्टी की नई कमिटी की घोषणा करते हुए कहा की उनकी पार्टी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा दिल्ली, बिहार, पंजाब सहित देश के तमाम राज्यों मे उनकी पार्टी कुछ राजनितिक दलों को अपना समर्थन देकर एक मजबूत सरकार बनाने व उक्त राज्यों मे विकाश की लहर बहाने का कार्य कर रही है,
उसी के तहत उनकी पार्टी बिहार के नितीश सरकार व पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को अपना समर्थन दे रही है और संवाददाता सम्मेलन कर अपने कार्यकर्ताओं से यह आह्वान करने का काम कर रही है की वह लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान तृणमूल को अपना समर्थन दें, साथ ही रोड शो डोर टू डोर जाकर जनता से तृणमूल के लिए वोट मांगे, उन्होने कहा की उनकी पार्टी ने पश्चिम बर्धमान मे एक नई कमिटी का गठन किया है
जिस कमिटी मे जिलाध्यक्ष मोहमद मिराज अंसारी, जिला जेनरल सेकेट्री डॉक्टर लियाक़त अली, जिला यूथ अध्यक्ष अधिवक्ता अफसर अली खान, कुलटी ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम झाँ, जिलाध्यक्ष पुरुलिया प्रभात कुमार को पार्टी के द्वारा गठित नई कमिटी मे उनको महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां शौंपी मोहमद अजहरुद्दीन ने कहा इससे पहले उनकी पार्टी ने 2021 के चुनाव मे तृणमूल को अपना समर्थन दिया था उस समय तृणमूल नेता फिरहाद हकीम, गयासुद्दीन मौला, गुलाम रबानी से उनकी बातचित हुई थी उस बातचीत मे उनकी उनसे कई मुद्दों पर सहमतियाँ भी बनी थी जिन सहमतियों के आधार पर तृणमूल ने उनका सहयोग भी किया जिसके बाद से उनकी पार्टी तृणमूल को अपना समर्थन दे रही है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
