पाकुड़ (PAKUD)विधानसभा चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर चुनाव में खड़ा होने वाले प्रत्याशियों में एक अजहर इस्लाम ने लोगों से जनसंपर्क को लेकर बुधवार पहुंचे पाली,मदन मोहनपुर,गगन पहाड़ी,मनिका पाड़ा,साहपुर,बेलडांगा,रामचंद्रपुर ग्राम जहां लोगों से जनसंपर्क साधा। जैसे ही अजहर इस्लाम इन ग्रामों पहुंचे वैसे ही लोगों ने हजहर इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाने लगे । सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण सभा में जुटे और उनको सपोर्ट करने की बात कही ।
वहीं मौजूद सभा में कुछ वक्ताओं ने निवर्तमान मंत्री के द्वारा किए गए क्षेत्र के विकास के बारे में बताते हुए कहा क्षेत्र के विधायक रह चुके मंत्री आलमगीर आलम ने विकास की कोई गति नहीं दी । कई बार विधायक,मंत्री,विधानसभा अध्यक्ष रहे । कई गांव ऐसे हैं जहां पुल पुलिया से होकर लोगों गुजरते हैं तो कहीं कहीं तो सड़क ही नहीं है ।केवल अपने घरों को भरा है लोगों को बेवकूफ बनाने का कार्य किया है।अजहर अपनी पहचान के लिए मोहताज नहीं है उनकी पहचान अब पाकुड़ की जनता कितनी चाहती है वोटर के रूप में जवाब देगी । विधान सभा में परिवर्तन हो इसको लेकर लोगों से अपील करते हुए उन्होंने अपने पक्ष में वोट मांगें।
और अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मत देने की अपील की। वही ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर अजर इस्लाम को अवगत कराया अजहर इस्लाम ने कुछ दिनों में बोरिंग करने का भरोसा दिया छात्रों ने विद्यालय में मास्टर की कमी को लेकर अवगत कराया वही समाज से भी अजय इस्लाम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर इस समस्या को दूर करने के भरोसा दिया.
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..