अय्याश ASI ने खाकी को किया शर्मसार ,शादी शुदा महिला के पति को जेल भेजने की धमकी दे कर मोबाइल के जरिए कर रहा था अनैतिक ऑफर,SSP ने जांच के दिए आदेश…

धनबाद(DHANBAD) उम्र 55 साल। धनबाद थाना के एएसआई (जमादार) हैं। इन्होंने एक छोटे मामले को लेकर धनबाद पुलिस महकमे को बदनाम ही नहीं किया, बल्कि खाकी को भी शर्मसार कर दिया है। जमादार के हरकतों की चर्चा महकमे से लेकर कोयला नगरी के शहर से गांव तक हो रही है। हालांकि मामला एसएसपी एचपी जनार्दनन के पास पहुंचने से उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है और विभागीय कारवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार झरिया के महेंद्र सिंह ने शहर के धैया निवासी एक व्यक्ति से 50 हजार पगड़ी देकर आईएसएम गेट के सामने की दुकान को किराए पर मांगी थी। रुपए लेकर दुकान किराए पर नहीं देने से महेंद्र सिंह ने धनबाद थाना में दुकान मालिक के खिलाफ धनबाद थाना में लिखित शिकायत कर दी। जांच का जिम्मा एएसआई महेंद्र कुमार को मिला। एएसआई आवेदन लेकर दुकान मालिक के घर पहुंचे लेकिन वे नहीं मिले। दुकान मालिक की 30 वर्षीय पत्नी मिली। एएसआई ने कहा कि पति के आने पर थाना भेज दें। फिर पति शाम को थाना पहुंचा तो एएसआई ने पूछताछ करते हुए पिटाई कर दी और हाजत में बंद कर दिया। बाद में बॉन्ड भरकर छोड़ दिया। एएसआई ने कहा कि मोबाइल और बाइक छिनतई की भी शिकायत है। उसके बाद एएसआई दुकान मालिक की पत्नी को फोन कर धमकी देने लगा कि उसके साथ शारीरिक संबंध बनाओ, वर्ना तुम्हारे पति को जेल भेज देंगे। 6 जून से लगातार 20 बार ऑडियो वीडियो कॉल कर फोन कर परेशान कर दिया।

महिला ने एएसआई की बुरी नियत भांप कर पति को सारी बात बताई और एसएसपी से शिकायत करने को कहा। पति पत्नी दोनों एसएसपी के पास गए और लिखित शिकायत की। वहीं दूसरी ओर एएसआई का कहना है कि उसने महिला के साथ फोन पर अश्लील बात नहीं की है। दोपहर, शाम और रात में एएसआई ने किया ऑडियो वीडियो कॉल पहला कॉल 6 जून रात 11:30 बजे, एएसआई : पति को जेल भेज दें? जो समझाया था, वह तुम समझ गई हो ना ? महिला : नहीं, मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। एएसआई: तुम्हारे कहने पर ही पति को छोड़ सकता हूं एक बार हां बोल दो। दूसरा कॉल 7 जून दिन के 11:12 बजे, एएसआई : कहां चली गई थी, मेरा फोन नहीं उठा रही थी। पीड़िता: नहाने चली गई थी। एएसआई: अच्छे से नहाई हो कि नहीं बहुत सुंदर लग रही हो। तीसरा कॉल 7 जून रात के 12:00 बजे, एएसआई: सो गई हो क्या? पीड़िता: पति अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं। एएसआई: उसकी चिंता छोड़ो। रूम बंद कर लो। अब हम वीडियो कॉल करते हैं। चौथा कॉल 8 जून रात के 11:30, एएसआई: फोन कर रहा हूं, उठा नहीं रही हो। पीड़िता : नंबर सेव नहीं है। एएसआई: किसी दुकान मकान के नाम से मेरा नंबर सेव कर लो किसी को शक नहीं होगा, तुमको याद भी रहेगा। पांचवा कॉल 9 जून रात के 12:00 बजे, एएसआई: दरवाजा बंद कर लो। वीडियो कॉल करते हैं। पीड़िता : नहीं कर सकती। हसबैंड के आने पर खाना देना होगा। एएसआई: कल घूमने चलेंगे, सिटी सेंटर आ जाना। छठा कॉल 10 जून शाम 5:00 बजे, एएसआई: आज तुम्हारे चलते रेस्ट लिया है। होटल चलना है या पार्क। डरने की कोई जरूरत नहीं है। चिरकुंडा में कुछ देर के लिए होटल ले लेंगे..

इधर इस मामले की खबर दैनिक अखबार DB में आने के बाद धनबाद का सिटी एसपी अजित कुमार ने बताया कि जांच का जिम्मा धनबाद के डीएसपी विधि व्यवस्था को दी गई है…रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी..

NEWS ANP के लिए नितेश और सोनू की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *