
आसनसोल(ASANSOL), पश्चिम बंगाल आसनसोलनगर निगम के वार्ड संख्या 77 के बर्णपुर नर्सिंग बाँध इलाके मे मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ विद्या की देवी माँ सरस्वती पूजा पंडाल का उदघाटन तृणमूल के पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया ने किया, इलाके मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 27 वां साल सरस्वती पूजा का आयोजन नवबालिका संघ व टर्निंग पॉइंट एकेडमी ने संयुक्त रूप से मिलकर किया था, उन्होने इस दौरान कल्चरल डांस और क्विज कंपटीशन का कार्यक्रम भी आयोजित किया था.
जिस कार्यक्रम मे इलाके के कई बच्चों ने भाग लिया और अपनी -अपनी कला को प्रस्तुत किया, जिनको तृणमूल के पूर्व पार्षद रोहित नोनिया ने पुरस्कृत भी किया, बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कला को देख रोहित नोनिया काफी खुश हुए और उनकी प्रतिभा की खूब सराहना की उन्होने कहा की बच्चों के अंदर इस तरह की कला व प्रतिभा को देख वह थोड़ी देर के लिये हैरान रह गए यह सोंच मे पड़ गए की छोटे से इलाकों मे मिडिल क्लास फैमिली से जुड़े बच्चे इतने अच्छे से कल्चरल डांस और क्विज कंपटीशन मे भाग लेकर अपनी अंदर की छिपी प्रतिभा को दिखाया.
जिस प्रतिभा को वह और भी बढ़ावा देने का काम करेंगे क्योंकि पश्चिम बंगाल ही नही बल्कि हमारा पूरा भारत देश एक से बढ़कर एक कला और सौंदर्यता से भरा पड़ा है, यहाँ के रहने वाले लोगों के अंदर अद्भुत और अनोखी प्रतिभाएँ छिपी हैं जिनको परखने की जरुरत है उसे यूँ ही निखारने की जरुरत है, उन्होने कहा पश्चिम बंगाल मे तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के नेतृत्व मे खेल और कला को पहले भी बढ़ावा दिया जाता रहा है और आगे भी दिया जाता रहेगा उनके अंदर के उत्साह को सम्मान दिया जाता रहेगा
जिसके लिये वह हर तरह की कोसिस व प्रयास करते रहेंगे, जिससे माँ माटी माणूस की सरकार मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी का मान और सम्मान बना रहे जिसका गुणगान अन्य राज्यों तक हो, इस कार्यक्रम मे रोहित नोनिया के अलावा समाज सेवी सुजीत सिंह, तृणमूल नेता बिनोद साव, सिक्षक राज कुमार, अनिल साव, राहुल साव, राहुल नायक, गोलू साव, कुंदन साव, सोहन साव, रितु साव, अनिल साव सूरज साव व वंश नायक मुख्य रूप से उपस्थित थे.
NEWS ANP के आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट