आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के जामुड़िया, रानीगंज, बराबनी इलाकों मे अवैध रूप से बिना लाइसेंस व कागजात के चल रहे इंट व कोयला भटठों के खिलाफ भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने मोर्चा खोल दिया है, उन्होंने बीएनआर स्थित रबिन्द्र भवन मे आयोजित एक स्कुल के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान मिडिया के माध्यम से आसनसोल मे दिन प्रतिदिन बिगड़ती एयर प्रदुषण को लेकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार को जिम्मेवार ठहराया है,
उन्होने कहा है की ममता की तृणमूल सरकार मे कुछ भी संभव है, उनकी सरकार मे बिना लाइसेंस और वैध कागजात के अवैध रूप से इंट और कोयले के भट्ठे चल रहे हैं, जिनको ना तो कोई रोकने वाला है और ना ही कोई टोकने वाला बस तृणमूल सरकार को पैसे दे दो और कोई भी कुछ भी अवैध धंदा आप कर सकते हों,
उन्होने यह भी कहा की मंगलपुर और बखतार नगर मे एयर प्रदुषण से कई लोग बीमार चल रहे हैं, ऐसे मे उन्होने एयर प्रदुषण फैला रही फैक्ट्रीयों का दौरा किया, जहाँ उन्होंने उन फैक्ट्रीयों की एयर प्रदुषण से व अन्य कई जरुरी कागजात अवैध पाया, जिसको लेकर उन्होंने प्रदुषण बोर्ड से मामले को गंभीरता से देखने के लिये लिखित पत्र भी दिया
पर मामले मे कोई ठोस कदम नही उठाया गया, जिसके बाद उन्होने इलाके की मौजूदा हालात की लिखित शिकायत केंद्र को की अब अचानक से आसनसोल के गिरमिट से कुछ फैक्ट्रीयों द्वारा एयर प्रदुषण फैलाने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर विधायक और भी चिंतित हो गई हैं, उन्होने पत्रकारों को कहा की वह उन फैक्ट्रीयों का दौरा करेंगी और उनके खिलाफ केंद्र को पत्र लिखेंगी नही तो वह दिन दूर नही जब आसनसोल की जनता हवाओं मे बह रही जहरीले व जानलेवा प्रदूषण का शिकार होकर दम तोड़ देंगी
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
