आसनसोल, पॉश्चिम बंगाल आसनसोल से जामुड़िया इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना मे जामुड़िया के खोटाडीह इलाके के रहने वाले शेख मन्नान की पत्नी माला बीबी सुबह अपने बच्चे के लिए नास्ता बना रही थी,
नास्ते मे अपने बच्चों की मांग पर वह जब ऑमलेट बनाने गई और जैसे ही अंडे को फोड़ा अंडे के अंदर सफ़ेद रंग का एक लंबा सा कीड़ा देखा गया जिसकी आँख और मुह के अलावा लंबा पूँछ भी था, जिससे यह प्रतीत होता है की वह साँप का बच्चा है,
माला बीबी ही नही बल्कि इलाके के हर एक सक्स का यही मानना है की अंडे से निकला कीड़ा कुछ और नही बल्कि वह साँप का बच्चा ही है, अंडे से निकले साँप के बच्चे को देख इलाके के लोगों मे दहशत का माहौल है, वहीं माला बीबी यह सोंचकर हैरान है की कहीं वह गलती से उस अंडे का ऑमलेट बनाकर अपने बच्चे को खिला देती तो क्या होता,
वहीं अंडे से निकले साँप के बच्चे को देख इलाके के लोगों मे ही नही बल्कि इलाके के बच्चों मे भी कुछ इस कदर दहशत और ख़ौफ़ का माहौल है की वह किसी अन्य अंडे को देखकर भी दूर भाग रहे हैं, उनको अब हर अंडे मे मानो साँप दिखाई दे रहा है, वहीं इलाके के लोग अब अंडा खाने से प्रहेज कर रहे हैं,
मुर्गी के अंडे से निकले साँप के बच्चे की घटना आसनसोल ही नही बल्कि आसनसोल के आसपास के इलाकों मे कुछ इस कदर फैली है की लोग डर और भय के कारण अंडा नही खरीद रहे जिसकी वजह से अंडे की बिक्री पर अंडे के विक्रेताओं पर भारी प्रभाव पड़ा है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…
