शादी के मंडप से सीधा मतदान केंद्र पहुँच दिया दम्पति ने किया मतदान
जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र मे चल रही मतदान परिकिर्या के दौरान मतदाताओं को एल अलग प्रेरणा देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना मे इलाके के रहने वाले शुभांकर और सुत्तो शादी के मंडप से शादी करने के बाद दुल्हन को अपने साथ घर नही ले जाकर वह सीधे मतदान केंद्र प्रदान केंद्र पहुँच गए, जहाँ उन्होने मतदान कर खुदको काफी गर्ववांतित महसूस तो किया ही, इसके अलावा उनके द्वारा उठाया गया
यह कदम मतदान के दिन अन्य दूसरे मतदाताओं के लिए मतदान के प्रति एक प्रेरणा और सिख देने का काम जरूर की, शुभांकर और सुत्तो को दूल्हे दुल्हन के लिवाज मे देखकर मतदान केंद्र मे मतदान करने आए लोग व मतदान करवा रहे अधिकारी व सुरक्षा कर्मी भी दंग रह गए और उनको देखते ही रह गए, मतदान करने को लेकर उनकी उत्साह और ख़ुशी की लोग तारीफ करने से पीछे नही हटे, एक तरफ जहाँ लोगों ने मतदान करने आए इन जोड़ों के द्वारा उठाए गए
इस कदम की सराहना करते नही थक रहे थे तो वहीं शुभांकर ने कहा की मतदान करना देश के हर एक नागरिक का गनतांत्रिक अधिकार है और वह इस अधिकार को कभी नही भूल सकते चाहे कुछ हो जाए वह मतदान जरूर करते, उन्होने कहा की वह जीवन मे कभी नही सोंचे थे की मतदान के दिन ही उनकी शादी होगी और जब हुई भी तो उन्होने सब कुछ पहले ही सेट कर लिया था और एक योजना बनाकर शादी भी की और मतदान भी किया, वहीं शुभांकर की धर्म पत्नी सुत्तो अपनी शादी को अपने जीवन के एक यादगार पल के रूप मे देख रही है
उसने कहा जिस तरह उसके जीवन मे शादी जरुरी थी ठीक उसी तरह उसके जीवन मे मतदान करना भी जरुरी था जो फ़र्ज उसने निभाया और यह कहा की वह इस दिन को ता उम्र नही भूल पाएगी की वह और उनके पति शादी के जोड़े मे शादी करने के बाद अपने घर नही जाने के अलावा सीधे मतदान केंद्र मतदान करने पहुँचे
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
