पैसे की मांग करते हुए असमाजिक तत्वों ने किया चार राउंड फायरिंग, दहशत के साए में है पीड़ित परिवार।जानमाल की रक्षा को लेकर थाना से लगाया गुहार..

झरिया। गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा जोरापोखर थाना क्षेत्र के 7 नंबर पंजाबी कालोनी। भुक्त भोगी दहशत के साए में जीने को हुआ मजबूर। अपने जान माल की रक्षा के लिए लगाया जोड़ा पोखर थाना से गुहार। भुक्तभोगी जोड़ापोखर पंजाबी कालोनी निवासी रणजीत सिंह 26 वर्षीय ने बताया कि 31दिसम्बर के रात्री लगभग 11 बजे अपनी मौसी के घर जमाडोभा डी ए वी स्कूल के पीछे से अपने आवास वाइक से लौट रहा था।

जब 3 नंबर गुरुद्वारा समीप पहुंचा तो वहा अभिषेक सिंह उर्फ जैकी24 वर्षीय अपने दोस्त यश सिंह22 वर्षीय, हर्ष सिंह18, आकाश सिंह 21, करंबीर पासवान उर्फ भुटे 25 वर्षीय 3 नंबर गुरुद्वारा के पास डीजे बाजा लगाकर डांस कर रहा था।जब मुझे देखा तो हमारा वाइक रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। पैसे देने से जब मैं इनकार किया

तो उनलोगों ने गाली गलौज करते हुए रंड से हमारे उपर प्रहार कर दिया। जिससे हमारे पैरों में अंदरुनी चोट लग गई। मारपीट के क्रम में मेरे पैकेट में रखें विभा किपेड मोबाइल कही गिर गई जो हमे नही मिला है। जिसकी लिखित शिकायत जोड़ा पोखर थाना मे 1 जनवरी 12,45 बजे दिया।तत्पश्चात पी सी आर भेन हमें अपने साथ ले कर घटना स्थल पहुंचे, जिसकी भनक लगते ही उक्त स्थल से सभी फरार हो गए। वही 2 जनवरी को रात्रि लगभग 12,30 बजे अपने घर में सो रहा था

तभी दो राउंड गोली चालान की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद मैं अपने घर के अंदर से आवाज दिया तो उन लोगों द्वारा गाली गलौज करते हुए दो और हवाई फायरिंग कर जान मार देने की धमकी देते हुए सभी फरार हो गए। जिसकी लिखित शिकायत थाने में दिया है जिसके तहत जोड़पोखर पुलिस घटना स्थल पहुंच घटना की जानकारी के साथ चार गोली का खोखा बरामद करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।

NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *