गिरिडीह(GIRIDIH) रविवार को बेंगाबाद प्रखंड के खंडोली-शहरपुरा में सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर ‘सिदो-कान्हू जन संघर्ष मंच’ का गठन करते हुए जल, जंगल, जमीन पर जनता के अधिकार की लड़ाई तेज करने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवन हेंब्रम तथा संचालन रामलाल मुर्मू ने करते हुए कहा कि, इस इलाके में जनता के सवालों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वन भूमि पर बसे लोगों को पट्टा नहीं दिया जा रहा है। हमारे दूसरे सवाल भी मौजूद हैं। इसलिए इन मुद्दों पर लड़ाई तेज करने की जरूरत है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माले नेता राजेश यादव ने कहा कि, आदिवासियों सहित अन्य गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। लोग इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई शुरू कर रहे हैं। ‘सिदो-कान्हू जन संघर्ष मंच’ का गठन कर वन भूमि में बसे आदिवासियों व अन्य गरीबों को वन भूमि का पट्टा, भूमिहीनों के लिए जमीन सहित उनके अन्य अधिकारों पर लड़ाई तेज करने की बात है। हम पूरी तरह से इस लड़ाई का समर्थन करते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार आदिवासियों और गरीबों के बजाय जल, जंगल, जमीन सहित प्राकृतिक संपदाओं और सार्वजनिक संपत्तियों पर भी कंपनियों का कब्जा दिला रही है। इसलिए उन्होंने लोगों से ‘भाजपा हटाओ देश बचाओ, संविधान बचाओ, ‘जल-जंगल-जमीन बचाओ’ आह्वान के साथ 18 दिसंबर को धनवार में आहूत संकल्प सभा में भाग लेने की अपील की।
आज की मीटिंग में सर्वसम्मति से ‘सिदो-कान्हू जन संघर्ष मंच’ का गठन करने का निर्णय लिया गया, साथ ही माले नेता राजेश यादव को इसका संरक्षक चुना गया। वैधानिक प्रक्रियाओं के तहत इस संगठन के निर्माण के लिए एक 61 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया
जिसका अध्यक्ष श्याम किशोर हांसदा, सचिव रामलाल मुर्मू तथा कोषाध्यक्ष बबलू हांसदा को बनाया गया। इसके अलावा कटी लाल मरांडी, बलदेव कोल, रंजीत दास, शंभू तुरी, सुकर बास्की, श्यामलाल सोरेन, राजेश हेंब्रम, राजू पासवान, लोगन सोरेन, मंगल किस्कू, मुन्ना हांसदा, सीतालाल हांसदा, अनिल हेंब्रम, रूपलाल टुडू, साहेब राम बास्की, सुंदर मरांडी, गुलाब मोहली सहित 33 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।
NEWS ANP के लिए गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट…