आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल कल्याणपुर हउजिंग इलाके मे स्थित एचएलजी अस्पताल के ऊपर एक बार फिर इलाज मे लापरवाही का आरोप लगा है, जिस आरोप के बाद अस्पताल मे जमकर हंगामा हुआ है, जिस हंगामे को शांत करने के लिए पूरा अस्पताल परिसर पुलिस छावनी मे तब्दील हो गया है,
अस्पताल परिसर मे हंगामा करने वाले लोगों की अगर माने तो वह बिरभूम जिले के कांकड़तल्ला थाना अंतर्गत पासंडीह इलाके के रहने वाले हैं, उनके इलाके के रहने वाले प्रदीप बाउरी का 18 वर्षीय बेटा देबासिस बाउरी गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सर मे दर्द और बुखार से ग्रस्त होकर स्वास्थ्य साथी कार्ड पर इलाज करवाने के लिए भर्ती हुआ था, जिसके बाद करीब देर रात 12 साढ़े 12 बजे इलाज के दौरान ही देबासिस की मृत्यु हो गई, जिसके बाद से देबासिस के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है, देबासिस के परिजन यह मानने को तैयार नही की सर मे दर्द और बुखार होने से कैसे कोई मर सकता है, जरूर देबासिस की इलाज मे लापरवाही हुई है, जिस कारण देबासिस की मौत हुई है,
जिसको लेकर शुक्रवार सुबह से ही देबासिस के परिजनो सहित उसके इलाके के कई लोग अस्पताल परिसर मे हंगामा कर रहे हैं, अस्पताल प्रशासन के ऊपर यह आरोप लगाते हुए की उनकी लापरवाही से देबासिस की मौत हुई है, वहीं उनको शांत करने के लिए पुलिस बल भारी संख्या मे तैनात है, वह इस लिए की इस हंगामे के बिच अस्पताल मे कोई अप्रिय घटना ना घट जाए

NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
