
धनबाद (DHANBAD )07 जनवरी 2024 को जगजीवन नगर सरायढेला स्थित बिहार कोलियरी कामगार यूनियन कार्यालय में MDO के सवाल पर संयुक्त मोर्चा की एक बैठक 11:00 दिन में श्री मन्नान मलिक पूर्व मंत्री झारखंड सरकार कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
संयुक्त मोर्चा की बैठक के बाद जारी प्रेस वक्तव्य में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री श्री ए के झा ने प्रेस को बताया कि बीसीसीएल सहित कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न कंपनियां में MDO को लागू करके कोयला खानों को पूंजीपतियों के हवाले करने का प्रयास जारी कर दिया है।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड जो देश की सबसे कीमती कोयला उत्पादन करती है ,उस कंपनी को आर्थिक रूप से पंगु बनाने के लिए एक सुनिश्चित साजिश के तहत पूंजीपतियों के हवाले इस कंपनी को करके इसके अस्तित्व को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि लोदना और पुटकी बलिहारी एरिया को पूरी तरह से MDOके हवाले करने के लिए सारे कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। प्रबंधन के इस मजदूर विरोधी और पूंजीवादी नीति के खिलाफ संयुक्त मोर्चा की आज की बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के निदेशक तकनीकी के कार्यालय कक्ष में 8 तारीख की आयोजित बैठक की निंदा की गई। यह कहा गया कि प्रबंधन ने जानबूझकर राजनीतिक साजिश का शिकार होकर डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी के तहत 8 तारीख का पत्र जारी किया है । अब तक की परंपरा के अनुसार बीसीसीएल प्रबंधन ने संयुक्त मोर्चा की भावना का अनादर करने का कुप्रयास किया है। प्रबंधन की इस मजदूर विरोधी नीति के कारण औद्योगिक संबंध बिगड़ेगा जो राष्ट्रहित में उचित नहीं है ।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आज की संयुक्त मोर्चा की बैठक की भावना ,विचार और निर्णय से बीसीसीएल प्रबंधन को कल के आयोजित बैठक में मजदूरों की मांग को मजबूती से रखने का काम किया जाएगा और प्रबंधन को सारी स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी । प्रबंधन से आग्रह है कि वह भविष्य में मजदूर, मजदूर संगठनों को तोड़ने और उसके स्वाभिमान को दबाने के बजाय मजदूरों की भावना का आदर करें। उनकी मांग को पूरा करें।

आउटसोर्सिंग और MDO के आतंक से मजदूरों को बचाने का काम करें
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की 11 जनवरी के प्रस्तावित कोयला डिस्पैच रोको आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से, गांधीवादी तरीके से सफल किया जाएगा। मजदूरों की एकता, ताकत, हौसले को बनाए रखने के लिए 10 जनवरी को 11:00 बजे दिन में लोदना क्षेत्र में मजदूरों की एक आम सभा की जाएगी।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की 11 जनवरी 2024 को पूरे बीसीसीएल में कोयला मजदूर सभी श्रमिक संगठन संयुक्त रूप से MDO के खिलाफ में ,विरोध में प्रदर्शन करेंगे।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बीसीसीएल के अस्तित्व को बचाने के लिए MDO के खिलाफ सभी कोयला मजदूर और मजदूर संगठन ईमानदारी से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
प्रबंधन ने ना तो MDO को लागू करने के पहले बात की, ना सलाहकार समिति की बैठक बुलाई, और ना उनको विश्वास में लिया। अपना एक तरफा निर्णय जबरन लागू करने का काम किया है जो दुखद है। प्रबंधन ने श्रमिक संगठनों के समक्ष कोई विकल्प नहीं छोड़ा है ।
संयुक्त मोर्चा ने धनबाद की आम जनता, सभी राजनीतिक दल, सभी सामाजिक संगठन और नौजवानों से अपील की है कि वह इस लड़ाई में संयुक्त मोर्चा का समर्थन दे ताकि बीसीसीएल के अस्तित्व को बचाने में संयुक्त मोर्चा सफल हो सके। धनबाद जो झारखंड की आर्थिक राजधानी है। हम इसको मिटाने का जोरदार विरोध करेंगे।
बैठक को बृजेंद्र प्रसाद सिंह (एडवोकेट) ,मानस कुमार चटर्जी, प्रशांत नियोगी, ए एम पाल , हरि प्रसाद पप्पू ,एस एस डे, कन्हाई लाल महतो ,रुद्र प्रताप सिंह, नंदू यादव, अनिल कुमार सिंह, सुनील राय, मुंद्रिका पासवान, वीरेंद्र पासी, लीलामय गोस्वामी, विद्या प्रकाश पांडे, रितेश निषाद आदि नेताओं ने संबोधित किया ..
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट