निरसा(NIRSA)धनबाद: आज मुग्मा में ऑल इंडिया SC ,ST, OBC Council द्वारा कोयलांचल की समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु एक आम सभा आयोजित की गई
जिसके मुख्य अतिथि श्री गोपाल सिंह ( पूर्व चेयरमैन , सीआईएल ) , जागरूकता मंच के अध्यक्ष थे । विशिष्ट अतिथि श्री बृजकिशोर राम , अध्यक्ष ( ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी कौंसिल) थे । मुख्य रूप से श्री खेदन महतो धनबाद कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर , श्री प्रभु ..आदि उपस्थित थे ।
समारोह में स्थानीय बच्चों को पुरष्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया । गोपाल सिंह ने कहा कि आने वाला समय कोयलांचल वालों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण होने वाला है ।
जैसे जैसे समय गुजरेगा , खदाने बंद होती जाएँगी — आम नागरिक कहाँ जाएगा , क्या खाएगा , क्या करेगा ??
आज की तारीख़ में भी कोयलांचल की सबसे बड़ी समस्या बेरोज़गारी , आम नागरिक के लिए राशनपानी , चिकित्सा एवं संस्कार वाली शिक्षा है जिसको दुर करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दर्जनों योजनाएँ शुरू की है । बहुत लोग लाभान्वित हुए , हो रहे हैं । मसलन 80 crore से ज़्यादा लोगों को तो राशन मिल रहा है , लाखों लोगों को आयुष्मान भारत के तहत चिकित्सा की सुविधा
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
