सिन्दरी(Sindri) धनबाद – अखंड मानस पाठ समिति द्वारा शहरपुरा शिव मंदिर में राम चरित मानस रामायण पाठ दिनांक – 22 जूलाई से 24 अगस्त , एक माह से चल रहे पाठ का समापन किया गया।
प्रत्येक दिन शहरपुरा शिव मंदिर में संध्या राम चरित मानस रामायण का पाठ का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें काफी गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर पाठ में भाग लिया। जिसका पूर्णाहुति 19 अगस्त को किया गया। जिसमें पंडित अमर नाथ झा यजमान दामोदर दूबे के नेतृत्व में उपस्थित बलिराम सिंह, देवेन्द्र सिंह, राम नरेश सिंह,सुनिल पाठक , कन्हैया ओझा,ब्रजेश सिंह, गजानन मिश्रा,अमर नाथ दूबे ,कमलेश मिश्रा, राश बिहारी सिंह, महेंद्र पाण्डेय,दिनेश सिंह, प्रशान्त दूबे, अजय सिंह, आदित्य दूबे, नन्द दूबे,पवन ओझा,उदय सिंह, राम अनुज दूबे,अमर नाथ दूबे,नन्दा दूबे इत्यादि लोग उपस्थित होकर पाठ समाप्ति के बाद पूजा अर्चना एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाया
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट